बड़वानी  / पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद द्वारा दिनांक 21.12.2023 को थाना सिलावद पहुंचकर थाना सिलावद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के स्टाफ से प्रत्यक्ष रूप से मिलकर व्यक्तिगत परिचय लिया गया, स्टाफ से चर्चा कर उनकी समस्याओं को  सुना व सुझाव के विषय पर चर्चा कर निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना भवन,सी.सी.टी.व्ही. कैमरे,ऊर्जा महिला डेस्क ,अतिथि कक्ष, विवेचक कक्ष, थाना रिकॉर्ड, बंदीगृह कक्ष, मालखाना कक्ष, थाना परिसर,पुराना थाना एवं पुराने शासकीय आवासों आदि का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में  पुलिस अधीक्षक द्वारा फाईनल बाउण्ड ओवर के आदेश की सूची एफ.आई.आर. काउंटर व ड्यूटी अधिकारी के पास रखने हेतु निर्देशित किया गया l

उपरांत थाना स्टॉफ के समस्त अधिकारी/कर्मचारियो को टर्न आउट सही रखने हेतु बताया गया l  आर्टिकल में दिये गये जिलाबदर के थाना हाजिर तथा 07 वर्ष से अधिक सजा में दण्डनीय अपराध में जमानतशुदा आरोपियो के रजिस्टर संबंधी निर्देश का पालन करने हेतु बताया जाकर पुलिस अधीक्षक द्वारा व्ही.सी.एन.बी. में सभी आरोपियो की प्रविष्टि करने हेतु निर्देशित किया गया l थाने को सुसज्जित रखने के साथ-साथ स्वच्छता बनाये रखने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये l पुलिस अधीक्षक द्वारा पुराना थाना भवन एवं पुराने शासकीय आवासों का निरीक्षण किया l शासकीय आवास हेतु जमीन संबंधी जानकारी प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया,नये आवास निर्मित करने के संबंध में चर्चा की गईl पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना हाजा उपस्थित पाये गये अधिकारी/कर्मचारियो की प्रशंसा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *