बड़वानी । लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा एवं डिस्ट्रिक्ट के मार्गदर्शक पास्ट मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन कुलभूषण मित्तल द्वारा एक लायंस सम्मान समारोह एवं लायंस गोल्ड अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन इंदौर के रविन्द्र नाट्यग्रह में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन जितेंद्र सिंह चौहान एवं पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन राजू मनवानी थे । लायंस क्लब सचिव लायन जया शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में लायंस डिस्ट्रिक्ट के 200 क्लब्स के 500 से अधिक सदस्यों ने सहभागिता की । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि लायंस सेवा का महाकुंभ है और जिन्हे लायंस में 25 वर्ष से अधिक हो गए है वो अपने क्लब की वो मजबूत नींव है जिस पर सेवा और संगठन की मजबूती टिकी है । लायंस हमेशा समाज और देश हित में सेवा के नीत नए आयाम स्थापित करेंगे । लायंस क्लब बड़वानी सिटी के वरिष्ठ लायन के.टी. मंडलोई, लायन हरीश शर्मा, लायन तुलसीराम यादव, लायन शब्बीर बिड़ला, लायन डॉ. पी. गौतम, लायन एम.पी.एस. भदौरिया, लायन किशोरसिंह ठाकुर, लायन महेश जोशी, लायन नवीन वाघे, लायन जितेंद्र जैन, लायन महेश शर्मा आदि सदस्यों को लायंस में 25 वर्ष पूर्ण होने पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । साथ ही लायन डॉ. साधना सोड़ानी एवं लायन राम जाट को एमजेएफ बनने पर भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर लायंस क्लब बड़वानी, राजपुर, अंजड़, धामनोद, खरगोन, सनावद, खंडवा के साथ अन्य क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
