बड़वानी(रेवा की पुकार) सरकार से चुंगीकर क्षतिपूर्ति की राशि कम मिलनें से बड़वानी नगरपालिका को इस समय आर्थिक ंसकट का जबरदस्त सामना करना पड़ रहा है। शहर विकास की बात तो दूर नगरपालिका ने अपने सफाई कर्मियों को 3 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया है जिसके कारण सफाई कर्मियों के सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसी को लेकर सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को नगरपालिका पहुॅचकर उपयंत्री रवि राठोड़ को आवेदन देकर मांग की है कि 3 दिन के भीतर वेतन का भुगतान किया जावे, यदि 3 दिन में वेतन का भुगतान नही हुआ तो काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

ज्ञात हो कि नगरपालिका को चुंगीकर क्षतिपूर्ति की राशि पहले 60-65 लाख मिलती थी जो कि वर्तमान में सरकार व्दारा सिर्फ 18-20 लाख रुपये ही दी जा रही है जिससे कर्मचारियों के वेतन भुगतान सहित अन्य खर्चो के लिए नगरपालिका के सामने संकट पैदा हो गया है। जनचर्चा है कि यदि सफाई कर्मचारी हड़ताल पर उतरे तो शहर की साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक कार्य प्रभावित होगें जिससे शहर में गंदगी और बिमारी जैसी समस्याऐं पेदा होगी। कहा जा रहा है कि जहाॅं शहर भर की सड़को की अत्यधिक हालत खराब है वही अब गर्मी का सीजन आने वाला है ऐसे में शहरवासियों को नियमित रुप से पेयजल की पूर्ति पर्याप्त होती रहे इसके लिए भी नगरपालिका को व्यवस्थित कार्ययोजना बनाना होगी ताकि भर गर्मी में शहरवासियों को जल संकट का सामना न करना पड़े। शहर विकास सहित उचित व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने सरकार से अतिशीघ्र चर्चा करना चाहिऐ।
