बड़वानी/बड़वानी के ग्राम जामली में बने दुग्ध संयंत्र का आज लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव, प्रभारी मंत्री डॉ. विजयालक्ष्मी साधो, गृहमंत्री बाला बच्चन, इंदौर दूध संघ के अध्यक्ष मोती सिंह पटेल, सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल रावत शामील हुए, लेकिन पानसेमल विधायक सुश्री चन्द्रभागा किराड़े इस आयोजन में कही नजर नहीं आई।

जब उनसे मीडिया ने चर्चा कि तो विधायक किराड़े ने बताया कि उक्त आयोजन की उन्हें कोई सूचना ही नही है और न ही उनका नाम कार्यक्रम के कार्ड पर छपवाया गया है। जब उनसे पार्टी में गुटबाजी की बात पूछी गई तो आपने अधिकारियों पर आरोप लगाया और कहा कि इसकी चर्चा प्रदेश के मुख्यमंत्री से करुॅंगीं। आखिर क्या कारण हो सकता है कि इस आयोजन से पानसेमल विधायक को दर किनार रखा गया ?
