बड़वानी / आगामी लोकसभा चुनाव हेतु जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा गाँव चलो अभियान के तहत जिले के सभी 24 मंडलों की बैठक 2 फरवरी को आयोजित की जाना है।
भाजपा जिला अध्यक्ष कमल नयन इंगले ने जानकारी देते हुए बताया कि गाँव चलो अभियान के अंतर्गत दिनांक 8, 9 एवं 10 फरवरी को जिले में एक हजार से अधिक मतदाताओं वाले बूथ पर प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में 24 घण्टे भाजपा का एक कार्यकर्ता प्रवास पर रहेगा व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गाँव-गाँव, घर-घर जाकर जन-जन तक लेकर जाना मुख्य उद्देश्य है।
मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि गाँव चलो अभियान को सफल बनाने तथा जिसकी पूर्व तैयारी हेतु सभी मंडलों के प्रभारी तय किये गए है जो 2 फरवरी शुक्रवार को सुबह 10 से शाम तक जिले के सभी 24 मंडलों में बैठक आयोजित कर गाँव चलो अभियान की विस्तृत जानकारी देकर कार्य योजना बनाकर कार्यकर्ताओ को कार्यभार सौंपा जाएगा।
