बड़वानी / आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। चुनावी तैयारियां शुरू हो गई है। सोमवार 5 फरवरी 2024 को बड़वानी में खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रबंधन कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, क्षेत्रीय सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, पानसेमल विधायक श्री श्याम बरडे, लोकसभा चुनाव संयोजक, लोकसभा चुनाव प्रभारी सुभाष कोठारी ,जिला पंचायत अध्यक्ष खरगोन अनु जी तंवर जिला पंचायत अध्यक्ष बड़वानी बलवंत सिंह जी पटेल, पूर्व मंत्री श्री प्रेमसिंह जी पटेल, खरगोन भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र जी राठौर एवं बड़वानी भाजपा जिला अध्यक्ष कमलनयन जी इंगले सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।

कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, “नए चुनाव प्रबंधन कार्यालय के शुभारम्भ की हार्दिक शुभकामनाएं। खरगोन-बड़वानी की जनता एवं कार्यकर्ताओं को नमन, जिन्होंने पार्टी को इस मुकाम तक पहुँचाने में अहम् भूमिका निभाई। विधानसभा चुनावों मे कार्यकर्ताओ के परिश्रम से परिणाम पक्ष में आए हैं और अब हमें लोकसभा के लिए कमर कसना है। बीजेपी भगवान् श्री राम के पदचिह्नों पर चलती है, जो कहती है उसे पूरा भी करती है चाहे वह 370 हो या राम मंदिर, पार्टी ने अपने हर वादे को पूरा करने की कोशिश की है।

मैं भी एक आम कार्यकर्ता हूँ और यह हम सब का सौभाग्य है कि भारत की पूर्नःप्रतिष्ठा के यज्ञ में हमें आहूती देने का मौका मिला। अभी यह सरकार रुकने वाली नहीं है, जम्मू कश्मीर में जनसंख्या के आधार पर विधानसभा सीट बढ़ाई जाएगी। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति को आरक्षण का प्रावधान दिया जाएगा। जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक पर विचार किया जाएगा। सरकार ने POK को भारत का हिस्सा माना है। स्वराज की विचारधारा को लेकर सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह स्वशासन, स्वधर्म, स्वभाषा और स्व संस्कृति की स्थापना करना ही अंतिम लक्ष्य है। हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाई थी उसी भूमिका में लौटते हुए लोकसभा में बड़ी जीत के लिए आज से ही जुट जाना है। “

इस अवसर पर खरगोन बडवानी सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने कहा, ” चुनाव प्रबंधन कार्यालय की शुरुआत एक नए सफ़र की शुरुआत है, जीत की अनवरत यात्रा की शुरुआत है। हमारी सरकार ने राजनीति में नए कीर्तिमान, नए मानक स्थापित किए हैं। स्वतंत्र और सुरक्षित भविष्य की दिशा में, प्रधानमंत्री ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बढ़ावा दिया है। जन जन के माध्यम से गांवों से लेकर नगरों तक, प्रधानमंत्री जी के कार्यों की चर्चा हो रही है। विभिन्न सेक्टरों में योजनाएं और कदमों के माध्यम से, उन्होंने देशवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्थन और नेतृत्व प्रदान किया है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव राम राज्य की स्थापना की ओर बढ़ते कदम है। मैंने पिछले साढ़े चार सालों में अपनी क्षेत्र की जनता के लिए अथक प्रयास किए हैं, जिसका परिणाम हमें इस साल के चुनाव परिणामों में देखने को मिलेगा। हमें दोगुना उत्साह से काम करना है, और ‘इस बार 400 पार, फिर मोदी सरकार’ के नारे को यथार्थ करना है।
