बड़वानी /  नगर से 5 किलोमीटर दूर  नर्मदा नदी रोड पर प्रतिदिन सैकड़ों नर्मदा भक्तजन एवम आम नागरिक इस सड़क से आना-जाना करते है। इस मार्ग पर साई हॉस्पिटल के बाद से रोड के दोनो किनारों पर ईंट भट्टों का संचालन होता है। इन ईंट भट्टों के कारण दिन भर धूल उड़ती रहती है एवम गिली मिट्टी सड़क पर बिखरी पड़ी रहती है पूरी डामर की सड़क पर मिट्टी की परत जमी होने से भक्तजन एवम आम नागरिक परेशान होते रहते है, आंखों में धूल भरने के साथ ही वाहन का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटनाएं भी नियमित रूप से घटित होती रहती है। इस समस्या के निराकरण हेतु समाजसेवी एवम पत्रकार अजय सिंह ठाकुर, राजेश राठौर  बलराम यादव सहित अन्य समाजसेवियों ने ईंट भट्ठा संचालकों से समस्या के स्थाई निराकरण पर चर्चा कर समाधान निकालने पर विचार-विमर्श किया एवम ईंटों को नगर सहित अन्य स्थानों पर ले जाने के लिए मुख्य सड़क की बजाय अन्य वैकल्पिक मार्ग बनाकर उससे ट्रैक्टरों के आने-जाने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।  ईंट भट्टा संचालकों के द्वारा इस कार्य में सहयोग ना करने पर जिला प्रशासन का सहयोग लेकर इस समस्या का स्थाई निराकरण करवाया जायेगा। ईंट भट्टो से मिली रौंद कर ट्रैक्टर सड़क से होकर दूसरे स्थान पर मिली रोंदने जाते है फिर और दूसरी जगह इस प्रकार पूरी सड़क पर गिली मिट्टी फैल जाती है। जरा सी बारिश मे तो नर्मदा जी के दर्शन करने जाना मुश्किल हो जाता है इतनी फिसलन हो जाती है। इस पर ईंट भट्टा संचालको और प्रशासन ने ध्यान  देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *