बड़वानी /  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री आनंद कुमार तिवारी साहब के आदेशानुसार तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मानवेंद्र पंवार के निर्देशन में शासकीय कन्या बालिका आश्रम सिलावद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

 जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कन्नौजे के द्वारा समझाया की बालिकाऐ  सुरक्षित माहौल  देने से ही आगे बढ़ जायेगी।तथा शिक्षा, संस्कार,  सुरक्षा ,पाकर ही आगे बेटियां बढेगी।

बेटीया समृद्ध राष्ट्र की आधारशिला है। शिक्षा संस्कार के साथ लड़कियां सुपोषण पर भी ध्यान दें। बालिकाओं को बताया जीवन में ईमानदारी ही सर्वश्रेष्ठ नीति को अपना कर आगे बढ़े। कभी भी गलत काम ना करें, ना होने दे। मन लगाकर पढ़ाई करें ।जीवन मे  करियर को महत्व दें। बालिकाओं को बताया कि हमारे साथ  यदि दुर्व्यवहार , छेड़छाड़ हो तो  तत्काल अपने टीचर या घर पर माता-पिता को जरूर बताएं। यदि आपके साथ कोई घटना घटित होती है तो छुपाये नहीं ।जीवन में मेहनत  लगन से हर काम करें। दिनचर्या व्यवस्थित बनाए तथा पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें । जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप सिंह मुजाल्दे के द्वारा  विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी दी गई ।निशुल्क विधिक सहायता, शिक्षा का अधिकार अधिनियम ,पोक्सो एक्ट की जानकारी से अवगत कराया गया।  परामर्श केंद्र की काउंसलर/ पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती अनीता चोयल के द्वारा बालिकाओं को गुड टच बेड टच की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अधीक्षका और स्टाफ तथा बच्चियों मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *