बड़वानी / इसी वर्ष अप्रेल-मई 2024 में लोकसभा चुनाव होना प्रस्तावित है। जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारिया शुरु कर दी है। संभव है कि अगले माह मार्च के प्रथम सप्ताह में आचार सहिता लग जाए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुये 08 फरवरी को फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया। गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों की बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. राहुल फटिंग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली एवं सीडी का वितरण किया गया।
जिले में कुल 10 लाख 74 हजार 14 मतदाता
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. राहुल फटिंग ने बैठक के दौरान बताया कि 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है। अंतिम प्रकाशन अनुसार जिले में कुल 1224 मतदान केन्द्र है तथा मतदाताओं की संख्या 1074014 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 535732, महिला मतदाताओं की संख्या 538263 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 19 है।। अगर हम विधानसभावार देखे तो विधानसभा सेंधवा में कुल मतदाताओं की संख्या 286040 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 142845, महिला मतदाताओं की संख्या 143181 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 14 है। इसी प्रकार विधानसभा राजपुर में कुल मतदाताओ की संख्या 253178 है, जिसमें पुरूष मतदाताओ की संख्या 126568, महिला मतदाताओ की संख्या 126608 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है। वही विधानसभा पानसेमल में कुल मतदाताओ की संख्या 258205 है, जिसमें पुरूष मतदाताओ की संख्या 127626, महिला मतदाताओ की संख्या 130578 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। इसी प्रकार विधानसभा बड़वानी में कुल मतदाताओ की संख्या 276591 है, जिसमें पुरूष मतदाताओ की संख्या 138693, महिला मतदाताओ की संख्या 137896 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है।
भाजपा में दावेदारो की लम्बी लाईन तो कांग्रेस में दमदार प्रत्याशी की तलाश
इस बार खरगोन -बड़वानी लोकसभा सीट से कौन-कौन होगा चुनाव मैदान में इसको लेकर चैराहो पर चर्चाओं का दौर जारी है। हाल ही में सम्पन्न विधान सभा चुनाव में बड़वानी जिले की 3 सीट और खरगोन जिले की 2 सीटो पर कांग्रेस का कब्जा होने से लोकसभा चुनाव को भी अपने प़क्ष में मानकर चल रही है कांग्रेस। चर्चा है कि शायद इसी लिए दमदार प्रत्याशी की तलाश में है कांग्रेस। वैसे कांग्रेस की और से लोकसभा की जो दावेदारी प्रस्तुत कर रहे है उनमें श्रीमती सुभ्रदा परमार, डाॅ. गोविन्द मुजाल्दा, श्री मकनसिंह बाबूजी, श्री ग्यारसीलाल रावत के नाम प्रमुखता से चर्चाओं में है। वही भाजपा में उम्मीदवारी को लेकर लम्बी लाईन है सभी अपने-अपने स्तर से टिकट की जुगाड़ में लगे है फिर भी प्रबल दावेदारो के नाम सुर्खियों में है उनमें वर्तमान में टीआई पद पर इन्दौर में पदस्थ है अमृतासिंह सोंलकी, राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच की प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अंजना पटेल, पूर्व सांसद श्री सुभाष पटेल, श्री विकास आर्य सहित वर्तमान राज्यसभा सांसद श्री सोंलकी का भी नाम चर्चाओं में है। कहा जा रहा है कि संभव है कि इस बार खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट पर महिला प्रत्याशी को भाजपा अपना उम्मीदवार बनाये। खैर अभी तो चुनाव को 1-2 माह का समय है किस-किस के नाम तय होते है यह तो आने वाला समय बतायेगा ? चर्चा है कि इस बार का लोकसभा चुनाव कांटे की टक्कर का होगा इसलिए भी कि हाल में सम्पन्न विधान सभा चुना में जो परिणाम आये है उनमें भाजपा को खरगोन जिले से मात्र 1845 की लीड है और बड़वानी जिले से 297 की इस प्रकार 2142 की लीड के साथ इस लोकसभा सीट से 3 पर भाजपा के विधायक है और 5 पर कांग्रेस के विधायक है।
