बड़वानी / पुलिस-अभियोजन है आपराधिक न्याय प्रणाली के दो मजबूत स्तंभ, यदि दोनों आपसी समन्वय से काम करें तो पीड़ित को न्याय दिलवाने से कोई रोक नहीं सकता यह बात पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद ने आज दिनांक 17.02.2024 को पुलिस सभागृह में आयोजित पुलिस एवं अभियोजन की संयुक्त बैठक में कहीं l
बैठक में अभियोजन पक्ष की ओर से समस्त कोर्ट मुन्शी उपस्थित हुए, पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार, डीएसपी (महिला सुरक्षा) श्री महेश सुमैया, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट निरीक्षक नयन पाटिल,रीडर टू पु0 अ0 उनि0 सुरेश राठौड़, अभियोजन की ओर से एडीपीओ, किर्ती चौहान उपस्थिति रही । अभियोजन और पुलिस से संबंधित समस्याओं के संबंध चर्चा की व आने वाले समय में पुलिस और अभियोजन के बीच सतत समन्वय बना रहे इस हेतु रूपरेखा बनाई गई l बैठक का मूल उद्देश्य आपराधिक प्रकरणों में ज्यादा से ज्यादा सजा का प्रतिशत बढ़ाना है
