बड़वानी / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 10 वर्षों के विकास कार्यो को लेकर अबकी बार 400 पार, विकसित भारत एवं भारत को विश्व गुरु बनाने के लक्ष्य के साथ भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने हेतु कृत संकल्पित है तथा 2024 के लोकसभा चुनाव में संकल्प पत्र हेतु विकसित भारत, मोदी की गारंटी आकांक्षा संग्रहण अभियान के अंतर्गत देशभर से आमजनो के सुझाव आमंत्रित किए जा रहे है इसी को लेकर जिला भाजपा कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन रखा गया।
जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि प्रेस वार्ता में खरगौन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद व भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार गजेंद्र सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष कमल नयन इंगले, बड़वानी मण्डल अध्यक्ष मिथुन यादव सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि मोदीजी की गारंटी का आकांक्षा संग्रहण करने का एक जिला स्तर पर अभियान शुरू किया जा रहा है। विगत 10 वर्षों में केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने विकास के अनगिनत कार्य किये है तथा भविष्य में 2047 का वो विकसित भारत जो बनने वाला है उसके सुझावों को लेकर यह प्रेस वार्ता आयोजित की गई है। इसी के तहत भाजपा ने एक मोबाइल नम्बर 9090902024 जारी किया है इस नम्बर पर जनता के द्वारा, सभी समाजो द्वारा, हमारे सभी वर्गों द्वारा इस नम्बर पर मिस कॉल करके अपने क्षेत्र तथा देश के विकास के लिए अपने सुझाव दे सकता है।
यह पहला अभिनव प्रयास है जिससे जनता सीधे भाजपा को संकल्प पत्र के साथ एवं विकसित भारत के लिए क्या सुझाव हो सकते है यह सुविधा बनाई है। वही दूसरा माध्यम मोबाइल पर एक नमो ऐप चलता है उसमें भी एक वर्जन है जिसमे अपने सुझाव लिखकर भेज सकते है। इस तरह की दो प्रकार से योजना बनाई है।
तीसरा माध्यम जिला स्तर पर भी एक सुझाव पेटी रखी जायेगी जो जिला भाजपा कार्यालय के अलावा लोकसभा क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा कार्यालयों पर उपलब्ध रहेगी। अतः क्षेत्र की आमजनता से निवेदन है कि खरगौन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र तथा देश के विकास के लिए कोई सुझाव होतो इन तीनो माध्यमो से लिखकर अपने सुझाव भेजे तो निश्चित ही आने वाला भारत, नव निर्वाण भारत और नवयुग का भारत होने वाला है उसके लिए सभी जनता के सुझाव के आधार पर भविष्य का विकसित भारत खड़ा होगा और भारत की जनता के आधार पर सरकार बनेगी।
इस अवसर पर जिला कार्यालय मंत्री राजेन्द्र सोनी, सह कार्यालय मंत्री नरेंद्र बर्फा व जिले के मीडियाकर्मियों के अलावा अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
