बड़वानी/जिले में वर्षा का दौर लगभग समाप्त हो गया है। अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य और दु्रतगति से चलाया जाये। जिससे 15 नवंबर तक जिले की समस्त सड़को, पहुंच मार्गो की रिपयेरिंग का कार्य पूर्ण हो जाये। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से निर्माण ऐजेंसी करेगी। कलेक्टर अमित तोमर ने सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक में उक्त निर्देश, निर्माण ऐजेंसियों के पदाधिकारियों को दिये। इस दौरान कलेक्टर ने सड़क निर्माण ऐजेंसी लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री सड़क योजना, मध्यप्रदेश सड़क निर्माण प्राधिकरण के पदाधिकारियों से भी पृथ्क-पृथ्क जानकारी प्राप्त कर, निर्देशित किया कि हर हाल में 15 नवंबर तक यह कार्य पूर्ण हो जाये, यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये।
ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र का करवा लिया जाये सत्यापन
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सहकारिता विभाग एवं कृषि विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कृषक ऋण माफी योजना में लाभान्वित किसानों को प्रमाण पत्र वितरित हो गये है, यह सुनिश्चित करेंगे एवं सभी बैंकों से लिखित में लेंगे कि उनकी शाख में अब ऐसा कोई किसान शेष नही हैं। जिसे इस योजना का लाभ मिला है और उसे प्रमाण पत्र न मिला हो।
चेरवी के हाई स्कूल में पदस्थ किया जाये नियमित शिक्षक
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया कि वे ग्राम चेरवी के हाई स्कूल में एक नियमित शिक्षक अविलंब पदस्थ करवायेंगे। जिससे स्कूल का संचालन और अच्छी तरह से हो सके। ज्ञातव्य है कि कलेक्टर ने अपने दौरे के दौरान इस स्कूल का निरीक्षण करने पर पाया था कि इस संस्था में कार्यरत सभी शिक्षक अतिथि श्रेणी के है। जिसके कारण संस्था संचालन मंे कई व्यवहारिक परेशानियों का निवारण तत्काल नही हो पाता।
निर्माणाधीन आंगनवाड़ियों का कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाये
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने ग्रामो में बन रही आंगनवाड़ियो के भवनो का कार्य हर-हाल में समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित जनपद पंचायत सीईओ को दिये । बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरयाम को भी निर्देशित किया कि वे भी अपने स्तर से इस कार्य की नियमित समीक्षा कर सुनिश्चित करायेंगे कि ग्राम पंचायत के माध्यम से होने वाला यह कार्य समय सीमा में पूर्ण हो जाये । जिससे क्षेत्र के बच्चो, महिलाओं को मिलने वाले लाभ का वितरण और अच्छी तरह से हो सके ।
सड़को को क्रास करने वाली नहरो के पूर्ण होते ही सड़क की हो जाये मरम्मत
समय-सीमा बैठक के दौरान कुछ सड़क निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो द्वारा यह बताने पर कि एनव्हीडीए द्वारा बनवाई जा रही नहरो के सड़क क्रास करते समय खोदी जा रही सड़को की मरम्मत, नहर निर्माण के बाद भी अधूरी छोड़ दी जा रही है। इससे जहाॅ सड़के खराब हो रही है वही आवागमन में भी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। अतः संबंधित ठेकेदारो से नहर बनते ही सड़क की मरम्मत का कार्य भी पूर्ण कराया जाये, जिससे सुलभ यातायात बना रहे । इस पर कलेक्टर ने एनव्हीडीए के पदाधिकारियो को निर्देशित किया कि जो ठेकेदार खोदी गई सड़क की मरम्मत तत्काल नही करता, उसका पेमेंट का भुगतान रोक दिया जाये ।
