बड़वानी/अप्रेल-मई में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के लिए खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ने वर्तमान सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल को दूसरी बार मौका दिया है वही कांग्रेस ने सेंधवा क्षेत्र निवासी पूर्व सेलटैक्स अधिकारी श्री पोरलाल खरतें को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। श्री खरते ने विधान सभा चुनाव के पहले ही शासकीय नोकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत ले ली थी व विधान सभा के लिए दावेदारी की थी लेकिन सेंधवा से कांग्रेस ने श्री मोंटू सोंलकी को मेदान में उतार दिया था। अब खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने श्री खरते को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। कहा जा रहा है कि एक सप्ताह के भीतर चुनाव की तिथियाॅं घोषित हो सकती है। 2019 में 17 वीं लोकसभा चुनाव की तिथियाॅं 10 मार्च को घोषित की गई थी तथा 19 मई 2019 को खरगोन-बड़वानी लोकसभा के लिए मतदान सम्पन्न हुआ था।
