बड़वानी / एस पी श्री पुनीत गेहलोद ने ली क्राइम मीटिंग, मीटिंग में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी रहे मौजूद l किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के सख़्त निर्देश l आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब, अवैध आर्म्स व अवैध मादक पदार्थ आदि के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु दिए सख्त निर्देश l आगामी आने वाले त्योहार रमजान, भगोरिया, होली, ईद, गणगौर, हनुमान जयंती, रामनवमी आदि त्योहारों पर ड्यूटी हेतु बलवा ड्रिल सामग्री के साथ प्रभावी आसूचना संकलन करते हुए सुरक्षा के किए जाएं पुख्ता इंतजाम हेतु दिए सख्त निर्देश l सभी एसडीओपी धारा 173(8 )crpc के लंबित प्रकरणों की अपने सब डिवीजन के थानों की समीक्षा करें निराकरण l

मिशन मोड पर लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायत, महिला संबंधी अपराध, बच्चों पर घटित पोक्सो एक्ट के अपराध, वाहन चोरी, नकबजनी, अवैध हथियार संबंधी अपराध, चिन्हित प्रकरणों की शीर्षवार विस्तृत समीक्षा की गई l जिसमें अपराधवार थाना प्रभारियों को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जप्ती, अपराधियों की गिरफ्तारी, चालान आदि का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया l संपत्ति संबंधी अपराधियों की नियमित चेकिंग करें, लंबित स्थाई, गिरफ्तारी वारंटो की शत प्रतिशत तामीली हेतु दिए सख्त निर्देश l
शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लड़ाई झगड़ा करने वाले आदतन अपराधियों, गुंडे बदमाशों के विरुद्ध करें कठोर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए बांउड ओवर किया जावे बाउंड ओव्हर का उल्लंघन करने वाले बदमाशों के विरुद्ध धारा 122 सीआरपीसी के तहत करें सख्त कार्रवाई l अवैध गतिविधिया अवैध शराब, सट्टा-जुआ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने हेतु किया गया निर्देशित l सभी थाना प्रभारी मिशन मोड पर वीसीएनबी में अपनी टीप दर्ज करें, लिस्टेड गुंडों का फाइनल बाउण्ड ओव्हर करें, जेल से रिहा अपराधियों के नाम जमानत रजिस्टर में इंद्राज करें, आईसीजेएस में FIR के आरोपी का रिकॉर्ड चेक करें कोई गंभीर अपराध निकलता है तो अपराधी का स्टेटस ज्ञात करें, आरोपी जमानत पर हो तो जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई करें l प्रतिदिन शाम को 6:00 बजे वाहन चेकिंग की जाए, जगह बदल-बदल के वाहन चेकिंग की जाये l वाहन चेकिंग के दौरान बेरीगेट जिगजेग टाइप में लगा कर चेकिंग करे!

माह फरवरी 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले थानों की रैंकिंग जारी की गई जिसमें थाना सेंधवा ग्रामीण द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद द्वारा थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक, श्री दिलीप पुरी को पुरस्कृत किया गया है व थाना सेंधवा ग्रामीण पर पदस्थ सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी !

इसी प्रकार गुंडे बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक राशि से बाउंड और करते हुए सतत मॉनिटरिंग की एवं बाउंड और उल्लंघन पर धारा 122 सीआरपीसी के तहत प्रखंड न्यायालय में पेश कर लगातार फॉलो ऑफ लेते हुए कुल सात प्रकरणों में अंतिम निर्णय प्राप्त करते हुए₹60000 की राशि वसूली कार्रवाई जो फरवरी माह में संपूर्ण जिले की कार्रवाई का एक चौथाई है उक्त प्रशासनीय कार्य शैली हेतु उप निरीक्षक रामकृष्ण लोवंशी, थाना प्रभारी निवाली को माह फरवरी 24 का बड़वानी पुलिस का सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी पुरस्कार प्रदान किया गया है !

क्राइम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार, एसडीओपी बड़वानी, श्री दिनेश सिंह चौहान, एसडीओपी राजपुर, श्री रोहित अलावा, एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान व जिले के समस्त थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी व ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहे l
