बड़वानी / आज दिनांक 14.03.2024 को सहायक उप निरीक्षक, श्री दिलीप मुवेल, थाना अंजड़ को थाना सेंधवा शहर पर पदस्थापना के दौरान थाना सेंधवा शहर के अप.क्र. 506/2022 धारा 354,354(ख), 341,506 भा.द.वि. धारा 3(1)(w)(i),3(2)(va),147, 148, 149,120-bभादवि के गंभीर मामले में प्रकरण के उत्कृष्ट अनुसंधान व पेशेवर कार्यशैली पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी विशाल पिता महेंद्र पंवार उम्र 21 साल निवासी पुराना ए बी रोड़ राजपाल जिनिंग के सामने, सेंधवा को 02 (दो) वर्ष के कारावास एवं 3000/-रू. (तीन हजार रूपए) के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। उक्त प्रकरण के उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए सहायक उप निरीक्षक, श्री दिलीप मुवेल, थाना अंजड़ को पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया l

इसी प्रकार सहायक उप निरीक्षक, श्री आशीष पंडित, जिला पुलिस लाईन बड़वानी को थाना ठीकरी पर पदस्थापना के दौरान थाना ठीकरी के अप.क्र. 220/2020 धारा 294,323,324,325,326,458,506,34 भा.द.वि. के गंभीर मामले में प्रकरण के उत्कृष्ट अनुसंधान व पेशेवर कार्यशैली पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी प्रकाश पिता बंधु कुल्हारे उम्र 27 साल निवासी ग्राम जल खेड़ा, थाना बकानेर, मनावर, जिला धार, हाल मुकाम बापू गांधीनगर देवास नाका इंदौर थाना लसूडिया को 07 (सात) वर्ष के कारावास एवं 1000/-रू. (एक हजार रूपए) के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। उक्त प्रकरण के उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए सहायक उप निरीक्षक, श्री आशीष पंडित, जिला पुलिस लाइन बड़वानी को पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया l
