बडवानी / बड़वानी में हर्षोल्लास के साथ इबादत का पर्व रमजान माह मनाया जा रहा है, आज 9 वा रोजा हजारों समाजजनों ने रखा जिसमे साढ़े 13 घंटे बिना पानी बिना कुछ खाए रोजा रखा जाता है जिसमे 5 वक्त की नमाजो के साथ तराबी पढ़ी जाती है,
तराबी में कुरान शरीफ की आयतों को पढ़ा जाता है, सुन्नत मुस्लिम जमात बड़वानी द्वारा सभी 6 मस्जिदों में हाफिज ए कुरान जिन्हें कुरान शरीफ के 30 पारे मुकम्मल जबानी याद हो वह मस्जिदों में तराबी सुना रहे हे, हाफिज रजाइल मुस्तफा, जामा मस्जिद में हाफिज शाहनवाज शाह, कदीमी मस्जिद में हाफिज इमरान साबरी, उस्मानिया मस्जिद में हाफिज मसूद आलम, बशीरन मस्जिद में हाफिज मो.असलम आफाकी, सउद मस्जिद में हाफिज गुलाम अब्दुल कादिर, शाही मस्जिद में कुरान शरीफ सुना रहे हे।

सुन्नत मुस्लिम जमात बड़वानी के सदर अब्दुल कादिर पटेल कार्यवाहक सदर अब्दुल सत्तार मंसूरी सरपरस्त हाजी अब्दुल रहीम तिगाले ने बताया कि 30 दिन के रोजे नौजवान और सभी समाजजन रख रहे हैं, बच्चों में ही खास उत्साह देखने को मिल रहा है, हर मोहल्ले गली में कोई ना कोई छोटा बच्चा अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखता हुआ नजर आ रहा है, जिन्हें मोहल्लेवासी और मस्जिदों के मुक्तदी अपनी मुबारकबाद देते नजर आते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *