कसरावद / खरगोन जिले के तहसील कसरावद के ग्राम बलकवाडा़ भोंगर्या हाट में
आदिम समुदाय की अमूल्य धरोहर वाद्य यंत्र ढोल मांदल मालिकों को जयस कसरावद अध्यक्ष सचिन सिसौदिया, सर्व आदिवासी समाज मिडिया प्रभारी कसरावद सोमल चौहान, आदिवासी छात्र संगठन जिला मिडिया प्रभारी अशोक जमरे, सामाजिक कार्यकर्ता नितेश जमरे , डॉ. अर्जुन चौहान एवं आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रोत्साहित राशि दी गई। जहां आदिवासी समाज के युवा, बच्चे ,महिला , पुरुष, तथा बुजुर्गों ने हिस्सा लिया।भोंगर्या हाट की विशेषता यह रही कि सामान्य दिनों के मुकाबले भोंगर्या हाट में कई गुना ज्यादा भीड़ दिखी। ढोल मांदल की थाप में समाज जन समुह में आए। होलिका दहन से पूर्व किए जाने वाली पूजन सामग्री की खूब खरीदी भी हुई। भोंगर्या हाट बाजार में कई प्रकार के नजारे भी देखने को मिले। इन सबके बीच आधुनिक के दौर में भी लोकसंस्कृति की झलक बरकरा रही। वहीं युवक युवतियों ने हाथों में अपना नाम गुधवाते नजर आए। मौके पर बलकवाडा़ थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर पुलिस स्टाफ के मौजूद रहे।
