बडवानी / आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री पुनीत गेहलोद ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों अवैध शराब, अवैध रूप से सट्टा व जुआ खेलन वालों के विरुध्द कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । पुलिस अधीक्षक बडवानी के दिशा निर्देश में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री अनिल पाटीदार, एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी श्री दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस के द्वारा अवैध शराब बैचने वालों, अवैध रूप से सट्टा चलाने वालों तथा अवैध रुप से जुआ खेलने वालो के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 22/03/2024 को थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक दिनेश कुशवाहा के नेतृत्व में बडवानी पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर कस्बा बडवानी में अलग-अलग स्थानों पर सट्टा अंक लिखते 4 लोगों को जिनमे 1.दिनेश पिता बाबुसिंह सोंलकी उम्र 52 वर्ष निवासी साईं मंदीर के पास बडवानी, 2.विनोद पिता औंकार सोलंकी उम्र 45 वर्ष निवासी तीरगौला बडवानी, 3.शोभाराम पिता सोमा मोदे उम्र 49 वर्ष निवासी तिरगोला बडवानी,4.धर्मेन्द्र पिता जगदीश पचाहा उम्र 31 वर्ष निवासी तिरगोला बडवानी,
को दबोचा, जिनके कब्जे से कुल 11516 /- रुपये नगदी व सट्टा उपकारण (सट्टा पर्ची, लिडपेन, कार्बन आदि) तथा एक रेलमी कम्पंन्नी का मोबाईल किमती 15 हजार रुपये का जप्त किया गया । चारों आरोपियों के विरुध्द थाना बडवानी पर पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 202/2024. 203/2024, 204/2024,205/2024 धारा 4क सट्टा एक्ट के पंजीबध्द कर विवेचना में लिये गये है । बडवानी व आसपास क्षैत्र में अवैध जुआ/सट्टा खेलने वोलों के विरूध्द बडवानी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
विशेष भूमिका-
थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह ,उपनिरीक्षक रविन कन्नौज, सउनि दीपक ठाकुर, प्रआऱ 407 संदेश, प्रआऱ 410 रजनीश, प्रआऱ 170 अजय , प्रआऱ 287 प्रशांत, चौहान, प्रआऱ 204 देवीसिंह मंडलोई आर 279 चेतन, आर 515 हितेन्द्र, आर 492 तारिक, आर 559 चम्पांलाल का योगदान सराहनीय रहा है।
