बड़वानी/ होली के 7 दिन पहले से प्रारम्भ होने वाला भगोरिया हाट को समाजजन आदिवासी संस्कृति वेशभूषा, रहन-सहन, खुशी, उत्साह, आपस में मेल-मिलाप करते हुए उत्सव के रुप में मनाते है। ढोल-मांदल की थाप और बांसूरी की धुन पर एक जैसे परिधान सहित अपने-अपने मनभावन परिधानो व गहनो के श्रंृगार से सज-धजकर सामूहिक रुप से थिरकना एक अलग ही आंनद का पल होता है। बड़वानी जिला मुख्यालय पर आज रविवार को भगोरिया उत्सव मनाया जा रहा है। इसके पहले जिले में अलग-बलग स्थानो पर सप्ताह भर में लगने वाले हाट-बाजारों में यह उत्सव देखने को मिला। आज भगोरिया हाट का आखरी दिन है आज रात्रि को होलिका दहन पर्व मनाया जाऐगा। इस बार के भगारिया उत्सव में लोकसभा चुनाव के चलते राजनेतिक रंग भी देंखने को मिला भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी श्री गजेन्द्र पटेल व कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार श्री पोरलाल खरते अपने-अपने समर्थको तथा पार्टी के पदाधिकारियो-कार्यकर्ताओं के साथ भगोरिया हाट-बाजार में न केवल मांदल की थाप पर थिरकते नजर आये बल्कि इस अवसर फायदा उठाकर जनसम्पर्क भी करते नजर आये।

प्रत्याशियों के अलावा भी जनप्रतिनिधिगण, विधायक पूर्व विधायक, पार्टी पदाधिकारी व संगठन के लोग भी भगोरिया हाट में शमिल होकर समाजजनों के बीच उत्सव मनाते देखे गये।
