बड़वानी / फीटल मेडिसिन सोसाइटी मध्य प्रदेश चैप्टर द्वारा  गर्भस्त महिला एवम गर्भस्त शिशु के स्वास्थ में कैसे सुधार किया जाये एवं उसे कैसे बेहतर बनाया जाये, को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कांफ्रेंस का आयोजन बड़वानी शहर के जलसा होटल में किया गया।

सोसाइटी ऑफ़ फीटल मेडिसिन एक भारतीय मेडिकल सोसाइटी है, जिसमे गर्भस्त महिला एवम गर्भस्त शिशु के स्वास्थ से जुड़े सारे डॉक्टर्स (जैसे ओब्स्टट्रिशन, रेडियोलाजिस्ट, फीटल मेडिसिन स्पेशलिस्ट, जेनेटिसिस्ट, निओनेटोलॉजिस्ट, प्रिवेंटिव एवम सोशल मेडिसिन स्पेशलिस्ट) सदस्य है।

इस सोसाइटी का पहला महत्वपूर्ण लक्ष्य है, गर्भस्त महिला एवम गर्भस्त शिशु से जुडी मेडिकल ट्रीटमेंट को अच्छे से अच्छा बनाना और इसके लिए समस्त भारत वर्ष के डॉक्टरों का प्रशिक्षण करना।  देश – विदेश में प्रेगनेंसी से जुडी, हर दिन बदलती मेडिकल परिस्थियों, नयी नयी तकनीकों और जांचो की विस्तार जानकारी डॉक्टरों तक पहुंचने का काम यह सोसाइटी समय समय पर करती है। भारत वर्ष के छोटे शहरो और गाँवो के डॉक्टरों को, इस तरह की मेडिकल एजुकेशन प्रदान करना, भी इस सोसाइटी का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है।और  इसी  लक्ष्य  को  ध्यान  में  रखते  हुए  24 मार्च रविवार को बड़वानी शहर के बायपास स्थित जलसा होटल में एक बड़े  कार्यक्रम  का  आयोजन किया गया. जिसमे सात वक्ताओं ने अलग अलग विषयो पर विस्तार से लेक्चर प्रदान किये. डॉ. अशोक खुराना – दिल्ली,  डॉ. बिमल शाहनी – औरंगाबाद / छत्रपति संभाजी नगर एवम डॉ. हरीश छाबड़ा – इंदौर के नेतृत्व में डॉ. ज़ुल्फ़िकार रौनक – बड़वानी,  ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

वक्ताओं के रूप में डॉ. हरीश छाबड़ा  – इंदौर, डॉ. प्रमोद बापना – देवास, डॉ. गुरुदीप छाबड़ा – इंदौर, डॉ. श्वेता भंडारी – इंदौर, डॉ. मधु छाबड़ा – इंदौर, डॉ. कुलभूषण विश्नोई – हरदा एवम डॉ. ज़ुल्फ़िकार रौनक -बड़वानी, ने भाग लिया. कार्यक्रम में बड़वानी, सेंधवा, खरगोन, धामनोद, आगर, अलीराजपुर, मंडलेश्वर, कसरावद एवम मुंबई से डॉक्टर उपस्थित हुए।

इस व्याख्यान में, गर्भावस्ता के कारण होने वाले ब्लड प्रेशर के विकार को सही समय पर समझकर उसके उपचार, वंशानुगत बिमारियों के लिए विभिन जांचे और उन बिमारियों के निराकरण, गर्भावस्ता में सही समय पर परामर्श एवम जांचे, गर्भस्त शिशु में होने वाले विकारो और नयी सोनोग्राफी तकनीकों के लाभ जैसे विषयो पर विस्तार में लेक्चर हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *