भोपाल / मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। ऐन लोकसभा चुनाव के पहले दिग्गज नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं और यह सिलसिला थम नहीं रहा है। रोज कोई न कोई नेता कांग्रेस को अलविदा कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। इस दलबदल के बीच अब कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष का विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर सत्ताधारी बीजेपी ने जमकर सियासी निशाना साधा है।

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा है कि- व्यापमं मामले में कई माह जेल में रहे व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़वानी जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने नानेश चौधरी की नियुक्ति पर उठे राजनीतिक बवाल पर निशाना साधा है। कहा कि- बड़वानी जिला अध्यक्ष की नियुक्ति का खुद कांग्रेसजन विरोध कर रहे है
