बड़वानी / नवागत डी आई जी खरगोन, निमाड़ रेंज, श्री अतुल सिंह (भा0पु0से0) ने पदस्थापना के पश्चात जिला बड़वानी का प्रथम दौरा किया । इसके पश्चात श्री अतुल सिंह द्वारा जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ली जहां पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने नवागत डी आई जी को बड़वानी के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक व अपराधिक स्थिति से अवगत कराया एवं वर्ष 2023 में बड़वानी पुलिस के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों से भी अवगत कराया l
इस दौरान नवागत डीआईजी श्री अतुल सिंह ने जिले के पुलिस अधिकारियो से परिचय प्राप्त कर आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 व आदर्श आचार संहिता के चलते दिए आवश्यक दिशा निर्देश l
साथ ही आगामी त्यौहार रमजान, गुड फ्राइडे,रंग पंचमी, गणगौर,ईद, हनुमान जयंती, रामनवमी आदि त्योहारों को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर पर्व शांतिपूर्ण संपन्न करने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देशl
नवागत डीआईजी श्री अतुल सिंह ने बेसिक फीड को समझाते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश, डीआईजी श्री अतुल सिंह ने Sc/St Act एवं महिलाओं संबंधी प्रकरण में संवेदनशीलता अपनाने , लूट, डकैती, नकबजनी, साइबर अपराध की रोकथाम करने, नव विवाहित मर्ग जांच को गंभीरता से लेने, चिन्हित अपराधों में शत प्रतिशत दोष सिद्ध कराने, गुंडे -बदमाशों की अनिवार्य चेकिंग करने, प्रभावी रात्रि गश्त एवं प्रभात गश्त सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश दिए l
बैठक पश्चात नवागत डी आई जी ने स्थानीय मीडिया से संवाद किया व इसके बाद थाना कोतवाली पहुंचे जहां नवागत डी आई जी ने बड़वानी कस्बे का भ्रमण कियाl श्री अतुल सिंह ने शहर भ्रमण के दौरान बड़वानी शहर के मुख्य मार्ग, प्रमुख बाजार एवं चौराहों का जायजा लिया l
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी बड़वानी, श्री दिनेश चौहान, डीएसपी महिला सुरक्षा श्री महेश सुनैया, डीएसपी अजाक श्री जितेंद्र सिंह भास्कर, रक्षित निरीक्षक श्री चेतन बघेल,थाना प्रभारी कोतवाली बड़वानी, श्री दिनेश कुशवाह, व पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे l पुलिस अधीक्षक ने डी आई जी श्री अतुल सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए बड़वानी आगमन पर संपूर्ण जिला पुलिस बल की ओर से आभार प्रकट किया एवं डी आई जी महोदय के दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने हेतु सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया l
