बड़वानी /  मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा आज 2 अप्रैल, मंगलवार को बड़वानी जिले में भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमो में हिस्सा लेंगे। जिला अध्यक्ष कमल नयन इंगले ने बताया की लोकसभा चुनाव के चलते 2 अप्रैल, मंगलवार को बड़वानी एवं राजपुर विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमे प्रदेश के उपमख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सैकड़ो कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करेंगे उक्त सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मण्डल की बूथ स्तर तक की समितियों के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।

जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया की बड़वानी विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार सुबह 11 बजे से पाटी में स्वामी विवेकानंद स्कूल मैदान पर किया जाएगा उसके बाद राजपुर विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन दोपहर 2 बजे से ठीकरी के सांवरिया मैरिज गार्डन में आयोजित किया जाएगा।

दोनों विधानसभाओं के कार्यकर्ता सम्मेलन हेतु तैयारियां जोर शोर से की जा रही है तथा आयोजन को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओ की समितियां बनाकर कार्यभार सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *