बड़वानी / मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बड़वानी विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन ग्राम पाटी में तथा राजपुर विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन ठीकरी में आयोजित किया गया। उपरोक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का नगर सहित जगह जगह गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जगदीश देवड़ा ने कहा भाजपा का एक एक कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी है।कांग्रेस सरकार ने आज तक गरीबो की सुध नहीं ली किंतु भाजपा की सरकार ने दिन दुखियों पिछड़ो के लिए व जनजातीय भाई बहनों के लिए अनेक प्रकार की योजना चला रहे है। किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना । बहनों के लिए उज्वला योजना सभी गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत ५ लाख तक का मुफ्त ईलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनवाये। प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पानी पीने का मिले इस हेतु नल जल मिशन योजना बनायी। सड़क हो बिजली हो इस प्रकार से भाजपा व मोदी सरकार ने अनगिनत काम किया।

भाजपा के हमारे लोकप्रिय प्रत्याशी भाई गजेंद्रसिंह पटेल को इस बार ५ लाख से अधिक मतो से जिताना है।

लोकसभा संयोजक विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने कहा क्षेत्र वासीओ को सरकार ने रहने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना बनाई जिससे रहने हेतु हर ग़रीब का पक्का मकान बन सके तथा धारणा अधिकार पट्टे दिये।जो काम कांग्रेस आज तक नहीं कर पायी वह काम भाजपा सरकार ने कर के दिखाया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी ने कहा कि भाजपा सरकार जनजाति भाईयो की तरक्की व आर्थिक स्थिति सुधारने हेतु निरंतर प्रयासरत है।

लोकसभा चुनाव प्रभारी सुभाष कोठारी ने कहा प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट हमे हाशिल करना है । इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता मतदान केंद्र पर जा कर हितग्राहियों से मिले और मोदी जी का राम राम कहे और वोट माँगे।

भाजपा जिला अध्यक्ष कमननयन इंगले ने अपने संबोधन में कहा कांग्रेस सर्फ़ झूठे वादे करती है। इसलिए कांग्रेस के झूठ में ना आयी भाजपा को जताये व मोदी की गारंटी वाली सरकार बनाए। अबकी बार 400 पार के साथ ही भाजपा की हमारी जीत निश्चित है।

भाजपा इंदौर संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब भाग्यशाली है कि हम भाजपा में काम कर रहे है और भाजपा का हर कार्यकर्ता समाज के हित में समाज व राष्ट्र के लिए काम करता है।

पानसेमल विधायक श्याम बर्डे ने कहा कि कॉंग्रेस वाले झूठी अफवाह फैला रहे की भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी । किंतु यह गलत है भाजपा गरीबो की सरकार है जनजाति समाज के हित में कार्य करने वाली सरकार है। भाजपा सरकार ने समाज का गौरव व सम्मान बढ़ाया है की भारत के सबसे बड़े पद पर समाज की महिला को राष्ट्रपति बनाया है।

कसरावद पूर्व विधायक गजानंद पाटीदार ने कहा पहले टिकट बदल जाता था किन्तु इस बार फिर से गजेंद्र भाई को टिकट दिया इसका कारण इनकी अपने संसदीय क्षेत्र में निरंतर सक्रियता है। जनता के सुख दुःख में सदा साथ खड़े रहे इसलिए इस बार प्रदेश में सबसे ज्यादा मतो से विजय बनाना है।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अंतरसिंह पटेल ने कहा इस बार हमे पिछली बार से ज्यादा मतो से विधानसभा से जितना है।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रेमसिंह पटेल,लोकसभा सह प्रभारी लोकेश शुक्ला,लोकसभा सहसंयोजक राजेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंतसिंह पटेल,बड़वानी विधानसभा संयोजक अमृतलाल अग्रवाल,विधानसभा प्रभारी जगदीश मुकाती(बा),राजपुर विधानसभा संयोजक अजय यादव , विधानसभा प्रभारी भागीरथ पाटीदार,महेश भावसार,संतोष पाटीदार,सुमित जायसवाल, मनोहर अवास्या सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *