बड़वानी / पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री पुनीत गेहलोद ने आगामी लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों को शराब माफिया के विरूध्द कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । पुलिस अधीक्षक बडवानी के दिशा निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एस.डी.ओ.पी. श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस के व्दारा शराब माफियाओं के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 02.04.2024 को बडवानी पुलिस को सूचना मिली की ग्राम कल्याणपुरा में शिवराम बडोले नामक व्यक्ति ने अपने घर में अवैध शराब की पेटियां छुपाकर बेचने हेतु रखी है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बडवानी दिनेश सिंह कुशवाह ने पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु रवाना किया । पुलिस टीम ग्राम कल्याणपुरा में मुखबिर के बताये शिवराम बडोले के घर पहुची जहां पर एक व्यक्ती खडा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घैराबंदी कर पकडा तथा उसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम शिवराम बडोले पिता कुमार बडोले जाति भीलाला उम्र 27 वर्ष निवासी कल्याणपुरा का होना बताया । शिवराम के घर मे तलाश करते घर मे रखी हुई बिस्तर पेटी चेक कि गई जिसमें शराब की 14 पेटीया रखी हुई मिली जिनमें कुल शराब 147.84 लीटर किमती 67200 रुपये की होना पाई गई जो जप्त कर आरोपी शिवराम को गिरफ्तार किया । आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 230/2024 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय बडवानी पेश किया गया है । शराब माफियाओं के विरूध्द बडवानी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
विशेष भूमिका-
निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाहा थाना प्रभारी कोतवाली बड़वानी, सउनि दिपक ठाकुर,सउनि कालुसिंह चौहान, प्रआर 410 रजनीश वर्मा, प्रआर 407 संदेश, प्रआर 342 हरेसिंह अलावा, आर 254 दिपक, आर 295 पवन, म.प्रआर 490 किरण, म.आर 03 रश्मि डावर का योगदान सराहनीय रहा है
