सेंधवा / लोकसभा चुनावों में अब कुछ ही दिन शेष है, उमीदवारों ने कमर कस ली है। खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी श्री गजेन्द्र सिंह पटेल ने अपनी जनसंपर्क यात्रा को आगे बढाते हुए 12 अप्रैल 2024 को सेंधवा विधानसभा में कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से चर्चा की। जिसमें ग्राम झिरपन, मालवन, वरला, बलवाड़ी, टाकिया पानी, अजगरिया एवं दुगनी का दौरा कर ग्रामों में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

खरगोन-बड़वानी लोकसभा भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के हर एक कार्यकर्ता और सभी मतदाताओं को आभार, लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आपके प्रेम और विश्वास ने हमें सेवा का मौका दिया। मुझे आशा है कि आगामी चुनाव में भी आपका आशीर्वाद मुझे मत के रूप में मिलता रहेगा। मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा और आपके लिए ईमानदारी से कार्य करता रहूंगा। आज के भारत ने अपनी विश्वस्तरीय पहचान बनाई है, जो केवल भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ही मुमकिन था। चाहे राम मंदिर हो या 370 बीजेपी ने हमेशा ही अपने वादों को पूरा किया और राष्ट्रहित में कार्य किया है। अपने तीसरे कार्यकाल में भी मोदी सरकार देश की सेवा करती रहेगी और राष्ट्रहित में कार्य करती रहेगी। अपने मत का अधिक से अधिक प्रयोग करें, जो राष्ट्रहित में कार्य कर रहे हैं वही जनहित में कार्य कर सकते हैं।“ सेंधवा से वरला मार्ग की चोडाई 5.50 मी. से 07 मीटर चोडाई में स्वीकृत हुई है खरगोन बड़वानी क्षेत्र में 68 नवीन सड़के स्वीकृत हुई हैं वरला चाचरिया में एंबुलेंस उपलब्ध कराई है मुख्यमंत्री सहायता निधि से कई हितग्राहियों को लाभांवित किया हैं। पट्टे दिये गए हैं नांगलवाड़ी परियोजना, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री नगरी आवास योजना, उज्जवला योजना से क्षेत्र लाभांवित हुआ हैं।

जनसंपर्क में विधानसभा संयोजक विकास आर्य,सहसंयोजक छोटू चौधरी,प्रभारी मनोज मंडलोई,सहप्रभारी राजेश गर्ग,मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, रैलास सैनानी, जिला पंचायत सदस्य भायदास आर्य सहित भाजपा नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
