बड़वानी / अंजड़ नाका स्थित श्रीसांई शनैश्वर मंदिर मे दिनांक 16 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 तक श्रीराम नवमी उत्सव एवं श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन सम्पन्न होगा। प्रति वर्षानुसार 16 अप्रैल को गायत्री मंदिर परिसर से साय 4 बजे से साई बाबा की पालकी यात्रा एवम भगवान पशुपति नाथ, राम दरबार ,हनुमान जी की प्रतिमाओं की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। रात्रि 8 बजे साई मंदिर में आरती से पालकी यात्रा का समापन होगा।

17अप्रैल राम नवमी के दिन प्रातः काल से पूजन,अभिषेक,हवन पूर्णाहुति पश्चात प्रसादी वितरण किया जाएगा। दिनांक 19/20/21 अप्रैल को भगवान पशुपति नाथ परिवार,माता दुर्गा,भगवान राम सीता जी लक्ष्मण जी, हनुमान जी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित है। दिनांक 21अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति पश्चात महाप्रसादी कन्या भोज का आयोजन भी साई शनेश्वर मंदिर समिति द्वारा किया गया है।
मंदिर समिति ने सभी भक्तो से अनुरोध किया है कि इस पुनीत एवम भव्य समारोह में आप सभी की सह भगिता तथा तन मन धन से सहयोग सेवा अपेक्षित है।
साथ ही यह भी अनुरोध अनुरोध किया है कि उक्त समस्त आयोजन में सपरिवार पधारे एवम जो भी दान राशि देना चाहते है मंदिर परिसर में भी राशि जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं।
जो बंधु प्रसादी या कन्या भोज हेतु सामग्री दान स्वरूप देना चाहते है,वे कृपया हमे सूचित करेंगे तो कार्यकर्ता गण आपके बताए स्थान से सामग्री एकत्रित कर लेंगे।
कृपया निमाड़ क्षेत्र में भगवान पशुपति नाथ की अष्ट कोणीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आप सभी भक्तो की भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध है।
श्री साई शनेश्वर मंदिर समिति बड़वानी से मोबाइल नम्बर
9425091704,9425090515,9425415421,9893801833,9479475615 एवं 9893206141 पर सम्पर्क किया जाकर और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

