बड़वानी / दिनांक 20.04.2024 को पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद ने थाना निवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रांगण, थाना परिसर में भ्रमण कर परिसर में स्थित आवास गृहों का निरीक्षण कर थाना परिसर में निवासरत परिवारों से आवास गृहों के संबंध में चर्चा कर थाना प्रभारी को आवास गृह के साफ-सफाई व पानी की समस्या के निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए l

बाद थाने के सीसीटीवी कैमरे चेक किये, सीसीटीएनएस कंप्यूटरों का कंप्यूटर ऑपरेटरों से चर्चा व निरीक्षण किया, सीसीटीएनएस में होने वाली कार्रवाइयों के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए l थाने का मालखाना, रिकॉर्ड रूम, हवालात चेक किया थाना रिकार्ड रजिस्टरों को चेक किया l उपस्थित पुलिस कर्मियों से चर्चा की, आगामी लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए थाना क्षेत्र के समस्त गुंडा निगरानी बदमाशों की नियमित चेकिंग करें, उनके कार्य शैली पर नजर बनाए रखें, प्रभावी वाहन चेकिंग व रात्रि ग्रस्त करने संबंधी निर्देश दिए l साथ ही थाना भवन व परिसर की साफ सफाई तथा उपलब्ध संसाधनों के रख रखा व साफ सफाई हेतु निर्देशित किया l
