बड़वानी/ थाना बड़वानी पुलिस व्दारा अवैध जुआं,सट्टा,एवं शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, हाल ही में बडवानी पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर. तेनीवार व्दारा अवैध जुआं, सट्टा, शराब के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये जो थाना बड़वानी के थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव ए.एस.पी. श्रीमति सुनिता रावत, एसडीओपी श्री अन्तरसिंह जमरा के मार्गदर्शन में सउनि आर.के लववंशी, आर. जगजोध, बलविर, अंतरसिंह, सुरेन्द्र, आर. नत्थुसिंह, आर. गेंदालाल की टीम गठित की गई जो टीम को मुखबिर द्वारा लक्ष्मी गेस्ट हाऊस के रुम नम्बर 113 में कुछ लोगो द्वारा जुंआ खेलने की सुचना मिलने पर उक्त टिम द्वारा लक्ष्मी गेस्ट हाऊस के रुम नं. 113 में दबीश देकर आरोपी 1. नाम मोहित पिता मांगीलाल जाति धनगर उम्र 21 वर्ष निवासी भारुड मोहल्ला बडव़ानी, 2. ललित पिता राजेश पवार जाति चमार उम्र 25 वर्ष निवासी पानवाडी बडव़ानी, 3. सादिक पिता मुबारिक खान उम्र 33 वर्ष निवासी नवलपुरा बड़वानी, 4. नदीम पिता सादिक हुसैन जाति मुसलमान उम्र 28 वर्ष निवासी पानवाडी मोहल्ला बडव़ानी, 5. राजकुमार पिता ताराचंद निगवाल जाति बारेला उम्र 29 वर्ष निवासी सावंतपुरा बडव़ानी, 6. दीपक पिता कैलाश धनगर उम्र 32 वर्ष निवासी भारुड मोहल्ला बडव़ानी, 7. जयंत पिता राजाराम यादव जाति भारुड उम्र 25 वर्ष निवासी भारुड मोहल्ला बडव़ानी, 8. दीपक पिता ईश्वर मालवीय जाति धोबी उम्र 38 वर्ष निवासी सतपुडा कालोनी बडव़ानी, 9. करणसिंह पिता राजसिंह चौहान जाति भील उम्र 30 वर्ष निवासी सेंगाव बडव़ानी. 10. सावन पिता राजीव वासनिया जाति बारेला उम्र 27 वर्ष निवासी कृष्णा स्टेट कालोनी बडव़ानी, 11. विक्की पिता मुन्नालाल कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी कृष्णा स्टेट कालोनी बडव़ानी, 12. सचिन पिता रायला डावर जाति भील उम्र 24 वर्ष निवासी चांदशाह मोहल्ला बडव़ानी, 13. जगदीश पिता सुपडिया यादव उम्र 50 वर्ष निवासी भेलसा मोहल्ला बडव़ानी, को अवैध रुप से ताश पत्तो पर रुपये पैसो से हारजीत का दाव लगाकर जुंआ खेलते हुये गिरफ्तार कर मौके पर से आरोपीयों के कब्जे से ताश के पत्ते व कुल नगदी 19,800 रुपये जप्त किये गये।
थाना प्रभारी टीआई श्री राजेश यादव ने बताया की अवैध जुंआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ बड़वानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
