बड़वानी(रेवा की पुकार) लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय क्षेत्र 27 खरगोन-बड़वानी में 13 मई सोमवार को सम्पन्न सम्पन्न हुऐ मतदान में 75.74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। खरगोन व बड़वानी क्षेत्र की आठों विधानसभाओं में से सर्वाधिक मतदान बड़वानी जिले की 189-पानसेमल विधानसभा में 77.50 प्रतिशत हुआ वही सबसे कम वोटिंग जिले की 187-संेधवा विधान सभा में 73.52 प्रतिशत हुई। उक्त के अलावा विधानसभा 183-महेश्वर में 76.05, 184-कसरावद में 75.29, 185-खरगोन में 75.25, 186-भगवानपुरा में 75.14, 188-राजपुर में 76.26,तथा 190-बड़वानी विधानसभा अन्तर्गत 77.04 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस प्रकार खरगोन व बड़वानी जिले की कुल 8 विधानसभाओं में कुल 75.74 प्रतिशत मतदान हुआ। गौरतलब है कि इन दोनो ही जिलों में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने मतदान के प्रति अपनी रुची कम दिखाई। जबकि भगवानपुरा, सेंधवा, राजपुर व पानसेमल विधानसभा में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। खरगोन एवं बड़वानी जिले के पुरुष व महिला मतदाताओं की संख्या तथा उसमें से हुए मतदान का विवरण इस प्रकार है-

