बड़वानी/ प्रातः भगवान और मूलनायक भगवान नेमिनाथ के अभिषेक, शांतिधारा व नित्य नियम की पूजन की गई, जिसमे नव देवता, देव,शास्त्र,गुरु, विद्यमान बीस तीर्थंकर , चौबीस तीर्थंकर की पूजन की गई और फिर नेमिनाथ मण्डल विधान की पूजन की गई !

इस अवसर पर समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। शाम को भगवान की भक्ति और संगीत मई आरती और पाठ किया गया ।

उपरोक्त जानकारी समाज के मनीष जैन ने देते हुए बताया कि इस मंदिर के निर्माण को 14 फरवरी को 93 वर्ष होने के उपलक्ष्य में ये मण्डल विधान और विशेष पूजा अर्चना का कर्यक्रम आयोजित किया गया है । ये हमारे संमाज को हमारे बुजर्गो द्वारा दी गई एक अनुपम सौगात है ,जब इस मंदिर का निर्माण हुआ था तब पूरे मन्दिर में जितना भी पानी लगा सब हाथ से कुए से खींच कर छान कर उपयोग किया गया था ताकि किसी भी छोटे से भी जीव की हिंसा न हो ।
