बड़वानी  / मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। स्कूलों में 1 मई से लेकर 15 जून 2024 तक छुट्टियां हैं। ऐसे में बच्चों के स्कूल ना जाने पर प्रदेश के 23 जिलों में मिड डे मील यानी मध्यान्ह भोजन बांटा जा रहा है, जोकि लगातार पोर्टल पर अपलोड हो रहा है। मिड डे मील में हो रही गड़बड़ी को केंद्र सरकार की तरफ से पकड़ा गया है। वहीं, मध्य प्रदेश की सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिले के कलेक्टर को पत्र भेजकर जांच करने की बात कही गई है।

मध्य प्रदेश के कुल 23 जिलों के सरकारी स्कूलों में छुट्टी के दौरान भी मिड डे मील भोजन का वितरण किया जा रहा है। इसमें सतना, बड़वानी, भिण्ड, रायसेन, जबलपुर, गुना, दमोह, आगर मालवा, मंडला, झाबुआ, बालाघाट, मंदसौर, भोपाल, बैतूल, नरसिंहपुर, डिंडौरी, सागर, रतलाम, शहडोल, सिवनी, शिवपुरी, टीकमगढ़ और श्योपुर जिले शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *