बड़वानी / संपूर्ण भारत में 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नवीन अपराधिक कानूनों के लिए पुलिस विभाग के सभी विवेचकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश से पुलिस अधीक्षक जिला बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में जिला पुलिस बड़वानी के सभी स्तर के विवेचकों को भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़वानी स्थित सभागृह में पुलिस अधिकारियों को पीटीसी इंदौर द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में अभी तक जिले के 315 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है l प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 10.06.2024 से 12.06.2024 तक चलेगा l जिसमें 35 पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षिण दिया जा रहा है l प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी डीएसपी (AJK) श्री जितेंद्र भास्कर द्वारा भी प्रशिक्षणार्थियों को नवीन कानून के बारे में बताया गया l
