बड़वानी / अंजड़ नगर की स्थानीय अन्नपूर्णा भवन में सुरमई श्याम से ढलती रात तक बेहतरीन संगीत समारोह का आयोजन हुआ जिसमे सारेगामा एवं स्वर संगम बड़वानी ने संगीतमय प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम में मुंबई,बड़वानी इंदौर एवं अंजड़ ,रतलाम,कसरावद   और आसपास के क्षेत्र के सिंगर ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी ।कार्यक्रम के निर्देशक श्री अनिल जोशी ने बताया  कि इस कार्यक्रम मे लाइव ऑर्केस्ट्रा पर सिंगर्स ने प्रस्तुतियां दी और इसका लाइव प्रसारण भी एनजीएम म्यूजिक चैनल पर  यूट्यूब पर हुआ।कार्यक्रम में विशेष 12 साल के इंदौर के भाविक शर्मा बच्चे के द्वारा तबला वादन किया गया ।

कार्यक्रम से पहले समाजसेवी संस्थाओं का सम्मान समारोह भी रखा गया है ।इस सम्मान समारोह में सेफीब्लड फाउंडेशन बड़वानी‌ अल शिफा ब्लेड फाउंडेशन अंजड़ एपीजे अब्दुल कलाम रक्तदान समिति सिलावद, अजीत जैन मित्र मंडल बड़वानी, लायंस क्लब दीनदयाल रसोई केंद्र बड़वानी ,आजाद मित्र मंडल अंजड़ मानव सेवा समिति अंजड़ समाजसेवी चिकित्सक डॉक्टर जयप्रकाश पंडित, बाबूलाल पारीख ,लक्ष्मी नारायण वडनरे, सुभाष मंडलोई ,भारत सिंह भाटी, बलिराम यादव फौजी एवं कई संस्थाओं के सम्मान समारोह भी कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन इंदौर के श्री सुनील शर्मा  द्वारा किया गया.एवं सारेगामा ग्रुप के अध्यक्ष हाजी इनायतुल्लाह एवम संगीत निर्देशक अमजद अली खान ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *