बड़वानी / बड़वानी में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित ने बच्ची को कुल्फी दिलाने के बहाने उसके नाना की गोद से ले गया और दुष्कर्म किया। घटना के बाद स्वजन बच्चे को बाइक से जिला अस्पताल लाए। यहां महिला अस्पताल की आईसीयू में भर्ती किया। बालिका की हालत गंभीर होने से रात को ही उसे इंदौर रेफर किया गया।
मामले को लेकर बच्ची के स्वजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और रोष व्यक्त किया। इस दौरान आरोपित को फांसी दिए जाने की मांग की। अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी में बालिका का प्राथमिक उपचार किया गया। बालिका की हालत ठीक बताई जा रही है। कोतवाली में पहुंचे एसपी श्री पुनीत गेहलोद ने कहा कि आरोपित पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना पर मिलने पर विधायक श्री राजन मंडलोई भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी। साथ ही ग्रामीणों से चर्चा की।
नाना की गोद से नाबालिग को ले गया था आरोपी
अस्पताल पहुंचे नाना ने बताया कि बालिका के नाना के अनुसार उसकी लड़की क्षेत्र के ही एक गांव में ब्याही है। बेटी व दामाद करीब 10-12 दिन पूर्व ही गुजरात में मजदूरी करने गए है। बेटी के तीन बच्चे है। उसमें से एक बालिका को वो नाना के यहां छोड़ गई थी। शनिवार दोपहर बाद वो अपनी नवासी को लेकर घर पर बैठे थे। तभी एक व्यक्ति आया और बालिका को कुल्फी खिलाने की बात कहकर बहला फुसलाकर ले गया। करीब पौन घंटे तक वो बालिका को लेकर नहीं आया, तब उन्होंने गांव की दुकानों पर पूछताछ की। इस दौरान गांव के बाहर बालिका रोते हुए आते दिखी। इसके बाद गांव के लोगों की मदद से वो बालिका को जिला अस्पताल लेकर आए।
रात में एसपी श्री पुनीत गेहलोद कोतवाली थाना पहुंचे। एसपी ने बताया कि बड़वानी थाना क्षेत्र के एक ग्राम में बच्ची से दुष्कर्म की सूचना मिली है। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित को अभिरक्षा में लिया। बच्ची का प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। बच्ची की स्थिति फिलहाल ठीक है। आरोपित को कस्टडी में लेकर पास्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
