बडवानी / दिनांक 26.09.2023 को पुलिस थाना बडवानी पर फरियादी बाबुलाल पिता विश्राम नरगावे निवासी सिलावद ने रिपोर्ट किया की उसने एक ट्रक खरीदा था जिसका फायनेंस उसने चोला मंडल फायनेंस कम्पनी शाखा बडवानी से करवाया था जहां कम्पनी के डीएसए आशिष अग्रवाल, प्रबंधक कमल ठाकुर, सेल्स एक्जीक्टिव अक्षय सुर्यवंशी ने फायनेंस की राशि 18,97,964/- रुपये अपने खाते में डलवाकर धोखाधडी कर फायनेंस की राशि फरियादी को नही दिया है । रिपोर्ट पर अपराध क्रमाकं 816/2023 धारा 420,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने आरोपी के गिरफ्तारी के लिए ₹2000 के ईनाम उदघोषणा की थी l पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडवानी दिनेश सिंह कुशवाह ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु पुलिस टीम गठित की । थाना प्रभारी बडवानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी शाखा की ममद से आरोपी आशिष पिता माणकचंद अग्रवाल उम्र 50 वर्ष निवासी ब्रज विहार कालोनी गोयल नगर थाना तिलक नगर इंदौर को उसके घर से गिरफ्तार कर 1,80,000/- रुपये धोखाधडी की राशि जप्त कर आरोपी को न्यायालय बडवानी पेश किया ।
विशेष भूमिका-
थाना प्रभारी कोतवाली बड़वानी निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, उनि रविन कन्नौज, प्रआर 410 रजनीश वर्मा, प्रआर 407 संदेश पांचाल, मआर 03 रश्मि डावर, का योगदान सराहनीय रहा है ।
