क्षेत्र को मिली एक सौगात विश्व के सबसे युवा असिस्टेंट गवर्नर- ड़ॉ अर्पित लाड
बड़वानी शहर के मुख एवं दन्त रोग विशेषज्ञ एवं रोटरी क्लब ऑफ़ बड़वानी सिटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ अर्पित लाड़ को उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यो, कुशल नेतृत्व क्षमता, स्वच्छ छवि आदि गुणो को देखते हुये रोटरी इंटरनेशनल 3040 एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ईलेक्ट श्री गजेन्दृ सिंह नारंग द्वारा सत्र 2020-21 के लिये असिस्टेंट गवर्नर का पदभार दिया गया। ज्ञात हो कि ड़ॉ अर्पित लाड़ इस पद पर विश्व के सबसे युवा रोटेरियन होंगे। डॉ अर्पित लाड़ ने इस उपलब्धि का क्ष्रेय अपने माता पिता एवं समस्त क्लब सदस्यो और क्षेत्रवासियो कि एकजुटता को दिया हे। डॉ लाड़ के असिस्टेंट गवर्नर बनने से
सामाजिक , शेक्षणिक एवं स्वास्थ सम्बन्धित कार्यो मे वृद्धि होगी।
विशेष रूप से ओरल केन्सर निवारण एवं व्यसन मुक्ति हेतु कार्य किये जायेंगे।
इस दोरान क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सुहास यादव, संस्थापक सचिव श्री मनीष जैन, अभिषेक उपाध्याय, सौरभ गंगराडे, ड़ॉ निलेश जैन, आनन्द गुप्ता, नीरज गुप्ता, अक्षय गुप्ता, अबुतलिब रोनक एवं समस्त सदस्यो द्वारा बधाई दी गयी।
