बडवानी / पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था ग्रीन लंग्स फाउंडेशन के डायेक्टर राजेंद्र पिपरे ने बताया की संस्था पर्यावरण के साथ साथ गरीब बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में मदद भी कर रही है। विगत वर्ष में अन एकेडमी संस्था के सहयोग से 1000 से अधिक स्कूल बैग का वितरण कलाखेत,बडगांव एवम अन्य ग्रामों के आदिवासी बच्चो को कर चुकी है।

इस वर्ष भी बड़गांव के साथ साथ माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान बड़वानी में संस्था संचालक सुनील दुबे,संजय जाट,विनोद मालवीय एवम समाज सेवी अनिल जोशी ,लोकेश पहाड़िया ने 100 बच्चो को स्कूली बैग वितरण किए साथ ही समाज सेवी लोकेश पहाड़िया एवम श्रीमती प्रवीणा पहाड़िया ने बच्चो को चटाई भेंट की मध्यान्ह भोजन के लिए । इस अवसर पर संस्था प्रधान पाठक हेमलता शर्मा ,शिक्षक नजमा गौरी, सविता पांडे,पूनम मालवीय,दुर्गेश पुरोहित ,आरती भदले, साइन कुरेशी,शादाब खान एवम लुखी बामनिया उपस्थित थे।
आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक हेमलता शर्मा ने किया।
