बड़वानी / शहर में 11 जुलाई को नगर में दूसरी बार निकलने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर शुक्रवार रात को बीसा नीमा समाज की धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया। रथ यात्रा के आयोजन को लेकर बैठक में नगर के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ओर श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा समिति बड़वानी, अभिनव संकीर्तन मण्डल बड़वानी, समस्त मंदिर समितियाँ व सकल हिंदू समाज बड़वानी ने हिस्सा लेकर अपनी-अपनी जवाबदारी ली। जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के श्री राम यादव ओर पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया यह रथ यात्रा शहर के सिर्वी मोहल्ला स्थित योगमाया मंदिर से पूजन कर निकाली जाएगी। रथ यात्रा योग माया मंदिर से शुरू होकर भवानी माता मंदिर, झंडा चौक, रणजीत चौक, एमजी रोड, मोटी माता मंदिर, रामदेव बाबा मंदिर, कालिका माता मंदिर, गुरुगोविंद सिंह चौक, जैन मंदिर चौराहा, हरसुख दिगंबर स्कूल से रानीपुरा स्थित हनुमान मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर होते हुए इंद्र भवन स्थित रामकृष्ण मंदिर में पहुंचेगी। यहां पर पूजन व महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। शहर में दूसरी बार निकलने वाली रथ यात्रा को सुचारू रूप देने के लिए शहर की मंदिर समितियों, समाज की टोलियां, महिला समितियों और विभिन्न प्रकार के व्यापारिक व सामाजिक संगठनों को अलग-अलग क्षेत्र के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। जगनाथ रथ यात्रा समिति के पदाधिकारियों ने नगर के विभिन्न समाजों से रथ यात्रा में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने का आव्हान किया है। रथयात्रा में भगवान जगनाथ के विग्रह को रथ में स्थापित कर रस्से की सहायता से खींचा जाएगा। नगर के अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग-अलग टोलियां बनाकर रथ को खींचने जिम्मेदारी बैठक में तय की गई।

ऐसा रहेगा रथ यात्रा का स्वरूप
योगमाया मंदिर से रथ यात्रा प्रारंभ होगी। रथ के आगे स्कान ग्रुप का कीर्तन मंडल. नगर कीर्तन मंडली व ग्रामीण क्षेत्र की कीर्तन मंडलियां कीर्तन करेंगे वहीं श्रद्धालु नृत्य करते हुए आगे आगे चलेंगे। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की धर्मप्रेमी जनता भजन कीर्तन व नृत्य करते हुए भगवान जगनाथ को शहर भ्रमण कराएंगे।
जगह-जगह होगा स्वागत
शोभायात्रा का मार्गों के कई स्थानों पर स्वागत विभिन्न संस्थानों समाज व मंदिर समितियां करेगी। जल व जलपान श्रद्धालुओं को करवाया जाएगा।
