बड़वानी। लोकसभा में हिंदू समाज को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़वानी शहर के कोर्ट चौराहे में राहुल गांधी का पुतला जलाया और माफी मांगने की बात कही। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सदन में हिंदू समाज को लेकर दिए गए बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।

मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा युवा जिला अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शहर के कोर्ट चौराहे में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंका। ये लोग बयान को लेकर राहुल गांधी से माफी मांगे जाने की मांग कर रहे थे। दरअसल कांग्रेस नेता व रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने हिंदू समाज को लेकर भाजपा पर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को लेकर जिले में भाजपा के नेतृत्व में राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही जिलेभर में जगह-जगह उनका पुतला भी फूंका। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने मांग की कि राहुल गांधी अपने बयान को लेकर माफी मांगे। उन्होंने कहा कि कल सदन में राहुल गांधी के हिंदू समाज को लेकर दिए गए बयान से समस्त हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जी इंगले,पूर्व केबीनेट मंत्री प्रेमसिंह जी पटेल,केतन शर्मा,राजा सोलंकी,निक्कू चौहन,मिथुन यादव राजू सोनी,पार्षद अमित उपाध्याय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
