बड़वानी / आगामी सप्ताह में प्रतिदिन प्राथमिक माध्यमिक स्कूलों में सुशीलादेवी उमराव सिंह पटेल सेवा संस्थान द्वारा सिकल सेल जाँच शिविर का आयोजन होगा। संस्थान द्वारा निरंतर सिकल सेल जाँच शिविरों का आयोजन विगत वर्षों से जारी है। शिविर का आयोजन आज पाटी विकास खण्ड में 04 जुलाई गुरूवार को चिकलकुआं वाड़ी में , 05 जुलाई शुक्रवार को बेंड़दा, 06 जुलाई शनिवार को झामर, 08 जुलाई सोमवार को रानीपुरा, 09 जुलाई मंगलवार को गारा, 10 जुलाई बुधवार को भैसारी, 11 जुलाई गुरूवार को पोखल्या, 12 जुलाई शुक्रवार को भानिजकुण्ड , 15 जुलाई सोमवार को मोरानी, 16 जुलाई मंगलवार को रामगढ़ उपरोक्त शिविर प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित होंगे।
