बड़वानी। पश्चिम निमाड़ केमिस्ट एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन गुरुवार को शहर के एक निजी मैरिज गॉर्डन में संपन्न हुआ, जिसमें चुनाव के माध्यम से एसोसिएशन की जिले की नवीन कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। नवीन कार्यकारिणी में राजेंद्र मोमाया एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। वहीं सचिव बलराम यादव तथा कोषाध्यक्ष कुदरिश मालक को बनाया गया। सम्मेलन में पूरे जिले के केमिस्ट शामिल हुए। इस दौरान केमिस्ट की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही कई केमिस्ट का सम्मान भी किया गया। चुनाव के लिए एमपीसीजीए के योगेंद्र छाजेड़ तथा शैलेश महाजन चुनाव संरक्षक के रुप में यहां पहुंचे थे। सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिलेभर के केमिस्ट ने भाग लिया।
