बड़वानी / मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी श्री सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिलों में पुलिस परिवार के बच्चो के लिये समर कैंप का आयोजन किया गया था , जिसके अंतर्गत जिला बड़वानी में दिनांक 20/05/24 से 25/06/24 तक पुलिस समर कैम्प आयोजित किया गया जिसमे पुलिस परिवार के बच्चो को इंडोर एवं आउटडोर की अनेक गतिविधियाँ सिखलाई गई ।
उक्त समर कैंप का समापन समारोह दिनांक 06/07/24 को अयोजित किया गया जिसमे पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, उप पुलिस अधीक्षक, जिले के थाना प्रभारीगण तथा पुलिस परिवार के परिजन व बच्चों की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम परिसर बड़वानी में भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

एक माह तक आयोजित इस पुलिस समर कैम्प में पुलिस परिवार के बच्चो ने एथेलेटिक्स, फुटबॉल , वॉलीबॉल, हॉकी , क्रिकेट , नृत्य , संगीत , मेहंदी ,चित्रकला और बेसिक कंप्यूटर ज्ञान आदि अनेक विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया । इन गतिविधियों में पुलिस परिवार के 03 से 17 वर्ष आयु तक के कुल 220 बच्चों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया।

समापन समारोह के दौरान पुलिस परिवार के बच्चों ने विभिन्न विषयों पर नृत्य एवं नाट्य का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।समापन समारोह में ज़िले के सभी पुलिस अधिकारी अपने परिवार के साथ सम्मिलित हुवे ।

समारोह का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। समर कैंप में पार्टिसिपेट करने वाले सभी बच्चों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही प्रशिक्षकों को भी पुलिस कप्तान ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ।

पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद ने समर कैंप में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहें एवं सभी बच्चो को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की ।
