आवेदक – अशोक कुमार दुबे पिता श्री विनायकराव, उम्र 62 वर्ष पद- सेवानिवृत्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, राजपुर जिला बड़वानी
आरोपी – श्री सुंदर सिंह बर्मन पिता श्री नयन सिंह बर्मन, उम्र 43 वर्ष पद – सहायक ग्रेड 3 कार्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी अनुभाग बड़वानी जिला बड़वानी
बड़वानी / आवेदक दिनांक 30 जून 2024 को अपने पद से सेवानिवृत हुआ था। आवेदक की सेवानिवृत्ति पर उसका पेंशन प्रकरण तैयार कर जिला पेंशन कार्यालय बड़वानी में प्रस्तुत करने के लिए आरोपी सुंदर सिंह बर्मन (सहायक ग्रेड 3) द्वारा ₹21000 रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत का सत्यापन किया गया। शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 9 जुलाई 2024 लोकायुक्त इंदौर की टीम द्वारा आरोपी को आवेदक से रिश्वत की प्रथम किस्त ₹5000 लेते हुए कार्यालय कृषि अनुभागीय अधिकारी बड़वानी में रंगे हाथ पकड़ा गया। आवेदक द्वारा दी गई रिश्वत राशि आरोपी की पेंट की जेब से बरामद की गई।
ट्रेप दल – उप पुलिस अधीक्षक दिनेश चंद्र पटेल, निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक विक्रम चौहान, अनिल परमार,आदित्य सिंह भदोरिया शैलेंद्र सिंह बघेल, चेतन सिंह परिहार शामिल रहे।
