बड़वानी / गत दिवस जैन राष्ट्रीय एकता मंच की महिला शाखा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती बरखा जैन (बाकानेर) द्वारा बड़वानी इकाई की बैठक ली जिसमे विशेष अतिथि के रूप में धार इकाई अध्यक्ष ममता जैन भी उपस्थित थी,इस अवसर पर अतिथियों को मंचासिन एडवोकेट अंजना जैन मंच तक लाकर करवाया , मंगलाचरण अवंतिका जैन द्वारा किया गया अतिथियों और बड़वानी जिला इकाई अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया,स्वागत गान अदिति जैन ने किया अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं तिलक लगा कर किया गया स्वागत स्वाति जैन, सविता जैन द्वारा किया गया एवं सपना जैन और सुनीता जैन द्वारा किया गया

बड़वानी जिला इकाई अध्यक्ष विनीता जैन ने अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण दिया गया ,इकाई कार्यकारिणी का परिचय सपना जैन द्वारा कराया गया बरखा जैन प्रदेशाध्यक्ष ने बताया की महिलाओं के आर्थिक और व्यवसायिक उत्थान के लिए राष्ट्रीय जैन एकता मंच की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ,साथ ही ये बताया की शाकाहार को सम्पूर्ण प्रदेश एवम राष्ट्रीय स्तर पर हर समाज से अपील करना और प्रेरित करना साथ ही शाकाहार के लिए जागरूक करना और आगामी समय में जिला स्तर,प्रदेश स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी साथ ही ये भी बताया की सभी जैन अपने नाम के साथ में जैन ही लिखे ताकि आगामी समय में जैनों को अल्प संख्यकों को मिलने वाले लाभ मिल सके सरनेम लिखने से कई बार योग्य होने के बाद भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है और कोई महिला यदि आगे बढ़ती है तो उसको पहली प्राथमिकता अपनी परिवार की होनी चाहिए अपने परिवार को समय देने के बाद आप सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान एवम सहयोग देवे,इस अवसर पर एडवोकेट अंजना जैन ने भी सामाजिक सुधार के लिए हुए नए प्रावधानों के बारे में बताया साथ ही धार जिला अध्यक्ष ममता जैन ने भी महिला सशक्त करण के लिए बताया अंत में आभार प्रदर्शन रूपाली जैन ने किया एवम अंत में अतिथियों को प्रतीक चिन्ह हेतल जैन और बबिता जैन ने भेंट किए।इस अवसर पर नीना जैन,भावना जैन, श्रद्धा जैन, शालिनी जैन ,रश्मि जैन और मंच की महिला सदस्य उपस्थित रही ।
