बड़वानी / राजकुमार खण्डेलवाल स्मृति हायर सेकण्डरी स्कूल में आज राजकुमार खंडेलवाल की पुण्यतिथि पर 34 वे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. दिनेश वर्मा, प्राचार्य , शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी थे।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा नर्सरी से 12 वी तक कक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों एवं ज़िला प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 10 वी एवम् 12 वी के विद्यार्थियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्राचार्य माधव खण्डेलवाल ने किया एवं आभार संस्था के संचालक डा. ओमप्रकाश खंडेलवाल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षक उपस्थित
