बड़वानी / श्री रामकुल्लेश्वर शिव डोला उत्सव समिति बड़वानी की सकल हिन्दू समाज की बैठक रविवार 28 जुलाई रात्रि 8:00 बजे शंकर मंडपम श्री रामकुल्लेश्वर महादेव मंदिर परिसर (नव निर्मित शेड) पर सम्पन्न हुई।जिसमे श्री रामकुल्लेश्वर शिव डोला उत्सव समिति के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राजाधिराज भगवान श्री रामकुल्लेश्वर महादेव का परंपरानुसार विराट शिव डोला भव्य, दिव्य, संगीतमय, रंगारंग अंतर्राज्यीय प्रस्तुतियों के साथ जनदर्शनार्थ कल्याण हेतु भाद्रपद कृष्ण पक्ष तृतीया, विक्रम संवत 2081 गुरुवार 22 अगस्त 2024 को नगर भ्रमण करेगा।जिसके संबंध में सकल हिन्दू समाज ओर सकल समाज प्रमुखों का मार्गदर्शन, सुझाव एवं सहभागिता हेतू बैठक आयोजित की गई थी।

इस बैठक में समिति के द्वारा आवाहन किया गया की सकल हिंदू समाज के जो घटक समाज है। उनके प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य से न्यूनतम ₹10 की राशि देने के लिए निवेदन किया गया।वहीं अधिकतम राशि सुरक्षा अनुसार दे सकते हैं। शिव डोला समिति ने बताया कि स्वयं समाज अपने प्रमुख लोगो को एकत्रित कर के शिव डोला समिति को जमा करवा सकते हैं। बड़वानी में निकल रहे इस डोले की प्रेरणा से बड़वानी जिले के आसपास ग्रामीण क्षेत्र एवं आसपास के जिलों में भी डोले का आयोजन होने लगा है।इस बैठक में सकल हिन्दू समाज को आमंत्रित किया गया था।इस वर्ष डोला 44 वाँ वर्ष पूर्ण कर लेगा।इस दौरान श्री रामकुल्लेश्वर शिव डोला उत्सव समिति  सकल हिन्दू समाज ओर सकल समाज प्रमुख एवं कार्यकारिणी को एक एक पौधा देकर पौधा लगाने की अपील भी की गई।वही शिव डोले को लेकर नगर की एक वृहद बैठक 1 अगस्त गुरुवार को रखी गई है।जिसमे सभी सादर आमंत्रित है। समिति के द्वारा आव्हान किया गया कि इस शिव डोले में मातृशक्ति भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकते है साथ ही धर्म लाभ ले।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *