बड़वानी / मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण में तहसील पानसेमल के 1244 किसानों की माफ हुई 8.90 करोड़ की राशि का प्रमाण पत्र प्रदेश के गृह मंत्री  बाला बच्चन  ने पानसेमल में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान वितरित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुश्री चंद्रभागा किराड़े, सेंधवा विधायक  ग्यारसीलाल रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

      कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री  बाला बच्चन ने बताया कि मुख्यमंत्री  कमलनाथ ने सत्ता संभालते ही सबसे पहली फाईल पर हस्ताक्षर किये थे, वह किसानों के ऋण माफी की ही थी। इस योजना से प्रदेश के लाखों किसानों को सीधा लाभ मिला है। इस योजना के प्रथम चरण में बड़वानी के 50 हजार रुपये तक के ऋणी 43692 किसानों को 160.70 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया गया था। अब द्वितीय चरण में 1 लाख रुपये तक के ऋणी 14365 किसानों का 89.32 करोड़ की राशि माफ की जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री श्री बच्चन ने बताया कि सरकार कि सरकार ने अपना वादा किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ, 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली का पूर्ण कर दिखाया है। शीघ्र ही तीसरे एवं चतुर्थ चरण में 1.5 लाख से 2 लाख रुपये तक के भी ऋण माफ किये जायेंगे।

      इस अवसर पर उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री  कमलनाथ ने अपनी सरकार के 365 दिन में ही वचन पत्र के 365 वचन पूर्ण कर जता दिया है कि वे सिर्फ घोषणा पर ही यकीन नही करते वरन् उसे अमलीजामा भी पहनाकर आमजनों को लाभान्वित करते है।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक सुश्री चन्द्रभागा किराड़े ने भी संबोधित करते हुए बताया कि तहसील पानसेमल के 4344 किसानो का 13.20 करोड़ रुपये का ऋण प्रथम चरण में माफ किया गया था। आज द्वितीय चरण में 1244 किसानों का 8.90 करोड़ का ऋण माफ कर उसका प्रमाण पत्र किसानांे को सौंपा जा रहा हैं। अगले चरण में 2 लाख तक के ऋणधारी किसानों का कर्जा माफ किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान उन्होने उपस्थित किसानो को बताया कि प्रदेष के मुख्यमंत्री ने उन्हें आष्वस्त किया है कि षीघ्र ही पानसेमल क्षेत्र मे  नर्मदा का जल पहुचाने हेतु 1244 करोड़ की योजना को भी स्वीकृत कराया जायेगा। जिससे हमारा क्षेत्र भी सिंचाई के मामले में अग्रणी हो जायेगा ।

      कार्यक्रम के दौरान सेंधवा विधायक  ग्यारसीलाल रावत, जिला पचायत उपाध्यक्ष रमेश चैहान ने भी सम्बोधित करते हुये बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत बिना भेदभाव के सभी किसानों का कर्जा चरणबद्ध तरीके से माफ किया जा रहा है। इसके लिये प्रदेष के मुख्यमंत्री बधाई के पात्र है।

      कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियो, किसानों को कलेक्टर श्री अमित तोमर ने भी सम्बोधित करते हुये जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत जिले के किसानो के हो रहे कर्जा माफ के बारे में विस्तार से बताया । 

      कार्यक्रम में गृह मंत्री बाला बच्चन, पानसेमल विधायक सुश्री चन्द्रभागा किराड़ें, सेंधवा विधायक  ग्यारसीलाल रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लतादेवी रावत, उपाध्यक्ष  रमेश चैहान,  नगर पंचायत खेतिया की अध्यक्ष श्रीमती चन्दनबाई बागुल, कलेक्टर अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक  डीआर तेनीवार, जिला पंचायत सीईओ  मनोज सरियाम, उप संचालक कृषि  केएस खपेड़िया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं किसान बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  राजेश नाहर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *