बड़वानी / सावन महापर्व के शुभ अवसर पर वनवासी कल्याण परिषद द्वारा महिला आयाम के अंतर्गत कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें करीब 150 कावड़ यात्रियों ने भाग लिया जिसमें बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर के आयोजन में अपने उपस्थिति दर्ज कराई एवं राजघाट से जल लाकर पूरे बड़वानी नगर में भ्रमण किया गया एवं अंत में श्री राम कुलेश्वर महादेव मंदिर में जल अभिषेक किया गया जिसमें उपस्थित प्रांत सह महिला प्रमुख श्रीमतीआशा जी डाबर, श्रीमतीसपना गहलोत, श्रीमतीशकुंतला गहलोत, श्रीमती सगीता बागड़ी , श्रीमतीज्योति डावर , श्रीमतीसरिता मकवाना, ममता, सुनीता, लक्ष्मी ,रितु, पिंकी, वैशाली, शकु, अनिता अधिक ने इस आयोजन में भाग लिया
