बडवानी /  जिले की सीईओ जिला पंचायत सु श्री काजल जावला  द्वारा सरस्वती प्रसादम नाम से सरकारी स्कूलों में बच्चो हेतु समाज सेवी संस्थाओं से अपील की है की माह में चार या दो बार संस्थाएं जन भागीदारी से बच्चो के लिए फल,सब्जी आदि भेंट करे ताकि बच्चो को प्रोटीन विटामिन भी MDM भोजन के साथ प्राप्त हो सके।

लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा ग्राम बड़गांव की माध्यमिक शाला को सरस्वती प्रसादम हेतु गोद लिया गया है।

*सरस्वती प्रसादम नवाचार का विधिवत शुभारंभ दिनांक 1.8.24 गुरुवार को दोपहर 1 बजे कलेक्टर  CEO ZP सु श्री काजल जावला  तथा लायंस क्लब के अध्यक्ष सचिन शर्मा,सचिव नकुल पटेल एवम   कोषाध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह भाटिया,सरपंच मालू डावर ,सचिव रामलाल अवास्या की उपस्थिति में शुभारंभ हवा । इस अवसर पर  मुख्य अतिथि  काजल जावला  ने प्राथमिक शाला के बच्चो को स्कूल बैग,कॉपी, रबर तथा पेंसिल वितरण की ।

लायंस क्लब के सदस्यो द्वारा स्कूल प्रांगण में पोधा रोपण भी किया गया।

कार्यक्रम मेंबच्चो को विशेष भोजन के साथ केलो का वितरण  विद्यालय के प्रधान पाठक अनिल जोशी,शिक्षक अशफाक सेख,मनोज केशरी, भीम सिंह अलावा, रामकिशन पंवार,दुर्गा चौहान, रेखा बामनिया, रजनी पारगीर  तथा लायंस सदस्यो ने किया। आभार अनिल जोशी ने व्यक्त किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *